Covid- 19 के सबसे आसान लक्षण -
शरीर मे बुखार आना, गले मे सूखी खांसी होना यदि गले मे सूखी खांसी है तो इसे हल्के मे ना ले I शरीर का थका थका सा होना ये बहुत आम (साधारण )सी बीमारी है जो covid 19 को प्रभावित होती हैँ और मनुष्य की सेहत को प्रभावित करती हैँ I इन छोटी छोटी बीमारियों से मनुष्य के नाक की गंध खराब हो जाती है I यदि मनुष्य को गले मे खरासे हैँ, सर मे दर्द है, तब मनुष्य को अधिक उपचार की अबश्यकता है I इन बीमारियों से ही मनुष्य और जल्दी प्रभावित होता है I
The easiest symptoms of Covid-19 -
If there is fever in the body, dry cough in the throat, if there is dry cough in the throat, do not take it lightly. Tired of the body is a very common disease that affects covid 19 and human health. Affects. The smell of human nose is worsened by these minor diseases. If a man has a sore throat, there is pain in the head, then the human needs more treatment. These diseases affect the human being more quickly.
गंभीर covid -19 के लक्षण
सांस लेने मे कठिनाई होना, भूख मे कमी आना, सीने मे लगातार दर्द होते रहना, और मनुष्य के शरीर का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊंचा बना रहे
जिन लोगो मे ऐसे लक्षण दिखाई दें उन्हें तुरंत चिकित्सक की जरूरत है I बिल्कुल भी लापरवाही ना करें I तुरंत चिकित्सक को दिखाए I
Symptoms of severe covid
Difficulty in breathing, loss of appetite, persistent chest pain, and keeping human body temperature above 38 ° C
People who see such symptoms need a doctor immediately. Do not be negligent at all. Show them to the doctor immediately.
Covid -19 से फैलने से बचाने के घरेलू उपाय
सबसे पहले जितना हो सके अपने आस पास के लोगो से दूर रहे I
किसी से बात करते समय कम से कम 1मीटर की दूरी बनाये रखे आप हर किसी से बात करो तो उससे 1मीटर दूर रहकर बात करें I
अपने स्थानीय स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा बताये गए नियमों का पालन अवश्य करें I
Covid19 को रोकने के लिए अपने हाथो को लगातार धोते रहे I अपने हाथो पर hand sanitizer का प्रयोग करते रहे I अगर हो सके तो हाथो पर दास्तांनो को पहने जिससे हाथो पर कोई नुकसान ना हो I
खांसी व छीकने बाले व्यक्ति से लगभग दूरी बनाये रखे
अपने मुँह पर मास्क लगाए I
अपनी आँखों, कानो और मुँह को बार बार ना छुएं I
यदि सांस लेने मे तकलीफ हो तो पास के चिकित्सक के पास जाएं I
Home remedies to prevent Covid from spreading
First of all, stay away from people around you as much as possible.
While talking to someone, keep a distance of at least 1 meter. If you talk to everyone, then talk to them by staying 1 meter away.
Make sure to follow the rules laid down by your local health workers.
To prevent Covid19, keep washing your hands continuously. Using hand sanitizer on your hands. If possible, wear the gloves on the hands so that there is no damage to the hands.
Keep a distance from the person coughing and coughing.
Put a mask on your mouth.
Do not touch your eyes, ears and mouth again and again.
If you have trouble breathing, go to the nearest doctor.
Covid-19 से बचने के आयुर्वेदिक उपाए -
इससे बचने के लिए लगातार नियमित रूप से गर्म पानी पियें तथा शरीर मे इम्युन सिस्टम को खत्म करने के लिए आम्बला, गिलोय व नींबू का रस बनाकर पीना चाहिए I गर्म दूध मे तुलसी और हल्दी डालकर तब पीना चाहिए या केवल नींबू के रस की चाय बनाकर पीनी चाहिए I इससे त्वचा (शरीर ) मे आपकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और आप जल्दी ठीक रहेंगे I जितना हो सके स्वस्थ और साफ बाताबारण मे ही निवास करें इससे आपको काफ़ी अच्छा महसूस होगा I
रोजाना कम से कम आधा घंटा धूप मे बैठे I कम से 8 घंटे की नींद प्राप्त करें I ठंडा खाना ना खाएं और ना ही ठंडा पानी पियें I जितना हो सके गरम पानी पियें I
New update - covid -19 से बीमार होने बाले व्यक्ति अधिकतर लोग अपने घर पर ही ठीक हो रहे हैँ I जितना हो सके घर पर ही रहे और आराम करें यह वायरस प्रतिरक्षा प्रणाली को खत्म करता है यह फेफड़ों और शरीर के अन्य अंगों को प्रभावित करता है I जो बाद मे मौत का कारण बनता है I जितना हो सकता है घर पर रहे खुद को बचाये और सबको भी बचाये I
To avoid this, drink hot water regularly and to eliminate the immune system in the body, one should drink Amba, Giloy and Lemon juice. Add basil and turmeric to hot milk and then drink it or make tea only of lemon juice. Should be drunk. This will increase your immunity in the skin (body) and you will get better soon. Stay as healthy and clean as possible, it will make you feel better.
Sit in the sun for at least half an hour every day. Get at least 8 hours of sleep. Do not eat cold food nor drink cold water. Drink as much hot water as possible.
New update - Most of the people getting sick with covid are recovering at home. As much as possible stay at home and rest. This virus kills the immune system. It affects the lungs and other organs of the body. Which causes death later. Save yourself as much as you can and save everyone as well.
For English speaking Whatsapp
Contact us- shivsagar1245shiv@gmail.com
3 Comments
Tq
ReplyDeleteKeep it sir
ReplyDeleteKeep it up sir
ReplyDeletePost a Comment
Thanks you guys