Present (simple ) sentence (1 category ) 

जैसा कि हम सब जानते हैँ ज़ब भी english learning की बात आती है तो हमारे दिमाग़ मे काफ़ी सारे sentences (वाक्य ) आते हैँ l जो हमारी english study का महत्वपूर्ण भाग हैँ तो आइये आज हम शुरू करते हैँ कुछ english वाक्यों के नियम से बिलकुल आसान भाषा मे सीखते हैँ l my website 

SIMPLE SENTENCES (PRESENT )

इस category मे sentences के अंत मे है, हैँ, हो आता है I इस प्रकार के वाक्यों मे किसी कर्ता की पहचान का पता चलता है l उसके काम को बिलकुल भी नहीं बताया जाता है l इन वाक्यों मे किसी स्थान वस्तु या व्यक्ति की पहचान को बताया जाता है कि वो क्या है कितनी है आदि इन सबकी जानकारी हमे present simple sentence द्वारा मिलती है l तो आइये इसको आसनी से समझने के लिए कुछ उदाहरण देखते हैँ l और अच्छे से इसे समझते हैँ l basic english 

 SIMPLE SENTENCE (AFFIRMATIVE )

इन वाक्यों मे is,  are,  am का प्रयोग करते हैँ lआइये कुछ उदाहरण से इसे अच्छे से समझते हैँ, ताकि इसे और अच्छे से समझ सके और गलती ना हो l 

SIMPLE SENTENCE (AFFIRMATIVE )

(SSA)

यह एक किताब हैl  - This is a book.

वह खिलौना है l  - It is a toy.

तुम राजा हो l -  You are the king.

मोहन एक खिलाडी है l  - Mohan is a player.

वह लड़का है l   - He is a boy

वह लड़की है l  -  She is a girl

मोनू छत पर है l  - Monu is on the roof. अंग्रेजी सीखे 

ये रुपए हैँ l   -  This is money

वह मेज है l.   -  This is money.

मेज पर किताब है l  - That is the table.

वहां लड़की है l   -  There is a girl

वह एक लकड़ी  है l  -  It is a wood.

साईकिल पर सामान है l -  There is stuff on the bicycle.

फ्रीज़ मे आलू हैँ l  - There are potatoes in the freeze

मेरी कमीज गन्दी है l  -  My shirt is dirty.


SIMPLE SENTENCE ( NEGATIVE)

इन वाक्यों के negative sentences मे नहीं आता है l और is, are या am के बाद not का प्रयोग करते हैं l


आइये कुछ उदाहरण से इसे अच्छे से समझते हैँ, ताकि इसे और अच्छे से समझ सके और गलती ना हो l l 

(SSN)

SIMPLE SENTENECE(NEGATIVE)

यह एक किताब नहीं  हैl  - This is not a book.

वह खिलौना नहीं है l  - It is not a toy.

तुम राजा नहीं  हो l  - You are not the king.

 मोहन एक खिलाडी नहीं है l - Mohan is not a player.

वह लड़का नहीं है l  - He is not a boy.

वह लड़की नहीं  है l  - She is not a girl

तुम सचिन नहीं  हो l  - You are not Sachin.

मनोज डॉक्टर नहीं  है l  - Manoj is not a doctor.

वह पेन्सिल नहीं है l  - It is not a pencil.

पैसा जेव मे  नहीं  है l  - Money is not in jewelery.

तुम कमरे मे नहीं  हो l  - You are not in the room

मोनू छत पर नहीं  है l - Monu is not on the roof.

ये रुपए नहीं  हैँ l  -  It is not money.

वह मेज नहीं  है l  - It is not a table.

मेज पर किताब नहीं है l  - There is no book on the table.

वहां लड़की नहीं  है l  - There is no girl

वह एक लकड़ी  नहीं है l  - It is not a wood.

साईकिल पर सामान नहीं है l  - There is no luggage on the bicycle.

फ्रीज़ मे आलू नहीं  हैँ l  - There are no patotoes in the freeze.

मेरी कमीज गन्दी नहीं  है l  - My shirt is not dirty

SIMPLE SENTENCE(INTERROGATIVE FIRST)

इन वाक्यों के interrogative  sentences मे वाक्य के शुरू मे ( क्या ) आता है l और is, are या am को  वाक्य के शुरू मे  प्रयोग करते हैं l और उसके बाद sentences को शुरू करते हैँ l आइये कुछ उदाहरण से इसे अच्छे से समझते हैँ, ताकि इसे और अच्छे से समझ सके और गलती ना हो l 

SIMPLE SENTENCE( INTERROGATIVE first) 

 क्या यह एक किताब है?  - Is this a book?

क्या वह खिलौना है? - Is that a toy? 

क्या तुम राजा हो?  - Are you the king? 

क्या मोहन एक खिलाडी है? - Is Mohan a player?

क्या वह लड़का है? - Is he a boy? 

क्या वह लड़की है? - Is she a girl? 

क्या तुम सचिन हो?  - Are you sachin? 

क्या मनोज डॉक्टर है?  - Is Manoj a doctor?

क्या वह पेन्सिल है? - Is that a pencil? 

क्या पैसा जेव मे है?  - Is the money in jewelery?

क्या तुम कमरे मे हो? - Are you in the room? 

क्या मोनू छत पर है? - Is Monu on the roof?

क्या ये रुपए हैँ? - Is this money?

क्या वह मेज है?  - Is that the table?

क्या मेज पर किताब है?  - Is there a book on the table?

क्या वहां लड़की है?  - Is there a girl

क्या वह एक लकड़ी  है? - Is that a wood? 

क्या साईकिल पर सामान है?  - Is there stuff on the bicycle?

क्या फ्रीज़ मे आलू हैँ? - Do you have potatoes in the freeze?

क्या मेरी कमीज गन्दी है? - Is my shirt dirty? 


SIMPLE SENTENCE ( INTERROGATIVE SECOND) 

Learn from start

इन वाक्यों के interrogative  sentences मे वाक्य के बीच  मे ( क्या ) आता है l और वाक्य के शुरू मे what का प्रयोग करते हैँl उसके बाद is, are या am को  वाक्य  मे  प्रयोग करते हैं l और उसके बाद sentences को शुरू करते हैँ l आइये कुछ उदाहरण से इसे अच्छे से समझते हैँ, ताकि इसे और अच्छे से समझ सके और गलती ना हो - 

यह क्या है?  What is this?

मोहन क्या है? - What is Mohan?  

इस टोकरी मे क्या है? - What is in this basket? 

तुम्हारी जेब मे क्या है? - What is in your pocket

उनकी कमीज मे क्या है? - What is in their shirt? 


SIMPLE SENTENCE (INTERROGATIVE THIRD)  इन वाक्यों के interrogative  sentences मे वाक्य के शुरू मे (कोई प्रश्न शब्द  आता है l सबसे पहले उस शब्द की अंग्रेजी लगाते हैँ और is, are या am को  वाक्य  मे  प्रयोग करते हैं l और उसके बाद sentences को शुरू करते हैँ l आइये कुछ उदाहरण से इसे अच्छे से समझते हैँ, ताकि इसे और अच्छे से समझ सके और गलती ना हो l


यह कौन सी किताब है? - What book is it

यह एक किताब है? - This is a book.

वह खिलौना कहाँ  है? - Where is that toy

तुम राजा क्यों हो? - Why are you king

मोहन एक खिलाडी क्यों नहीं  है?- Why is Mohan not a player?

वह लड़का क्यों  है?  - Why is that boy

वह लड़की कहाँ से  है?  - Where is that girl from

तुम सचिन क्यों  हो?  - Why are you Sachin?

मनोज डॉक्टर क्यों नहीं है? - Why is Manoj not a doctor?

वह पेन्सिल कहाँ  है?  - Where is that pencil? 

पैसा जेव मे क्यों  है? - Why is the money in jewelery?

तुम कमरे मे क्यों  हो? - Why are you in the room

मोनू छत पर क्यों नहीं है?  - Why is Monu not on the roof?

रुपए कहाँ  हैँ?  - Where is the money

वह मेज कैसी  है?  - How is that table

मेज पर किताब क्यों  है? - Why is there a book on the table?

वहां लड़की क्यों  है? - Why is the girl there?

वह एक लकड़ी क्यों   है l?- Why is it a wood?

साईकिल पर क्या  है?  - What is on the bicycle?

फ्रीज़ मे आलू क्यों  हैँ? - Why are there potatoes in the freeze?

मेरी कमीज कहाँ  है? Where is my shirt?

आओ इसे भी पढ़े 

हमें जाने 

contact - shivsagar1245shiv@gmail.com

Other links

Web I Present tense I Past tense I Future tense I Types of sentence I Parts of sentence I basic english  Corona